राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मानसून ने खोली गुलाबी नगर में निगम की कलई ...सड़कें बनीं नदियां...देखें वीडियो - rajasthan

राजधानी भर में बीते 2 दिन से हो रही बारिश ने नगर निगम के नालों की सफाई की पोल खोल दी. इस बारिश में सड़कें नालों में तब्दील हो गई,हालांकि नगर निगम ने बारिश से पहले होने वाली नालों की सफाई के दावे जरूर किए थे. लेकिन ये दावे हवा होते हुए नजर आ रहे है.

नालों की सफाई के दावों की खुली पोल

By

Published : Jul 26, 2019, 3:53 PM IST

जयपुर.शहर में जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों पर पानी भरने से स्थिति और खराब हो गई है. गड्ढों में पानी भरने से सड़कों पर चलना तो दूर वाहन चलाना भी दूभर हो गया है. शहर का परकोटा क्षेत्र हो या फिर रिहायशी इलाका सभी जगह सड़कों पर गंदा पानी जमा होता हुआ नजर आ रहा है.

नालों की सफाई के दावों की खुली पोल

राजधानी का कंवर नगर क्षेत्र पूरी तरह पानी भरा हुआ है. जिसके चलते बच्चे स्कूलों तक नहीं पहुंच पा रहे है. यही नहीं क्षेत्रीय घरों में भी पानी भर गया.जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं इस बारिश में जयपुर के हालातों को देखते हुए खुद डिप्टीमेयर मनोज भारद्वाज ने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए.

उन्होंने कहा कि शहर के नाले गंदगी से अटे पड़े हैं और मेयर शहर भर में वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं.बहरहाल, नालों की सफाई को लेकर निगम ने पहले मार्च और फिर मई में डेडलाइन जारी की थी.दावा किया गया था कि शहर के 100 फीसदी नालों की सफाई कर दी गई है,लेकिन इन दावों की पोल आज सड़क पर बहती हुई नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details