राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे ने 5 ट्रेनों में बढ़ाए कोच, यात्रियों को मिल सकेगी ज्यादा सीटें - जयपुर रेलवे

इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और रिजर्वेशन टिकटों को लेकर लंबी वेटिंग लिस्ट के बीच रेलवे ने यात्रियों को राहत दिलाने का प्रयास किया है. जयपुर रेलवे की ओर से कई ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. जिससे अनेक यात्रियों को कुछ दिनों के लिए ज्यादा सीटें मिल सकेंगी और सीटों को लेकर हो रही परेशानी से राहत मिल पाएगी.

Railways increased coaches in 5 trains, jaipur Railways increased coaches in 5 trains, jaipur Railways trains, jaipur Railways 5 train coaches, जयपुर रेलवे, जयपुर रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए कोच
जयपुर रेलवे ने 5 ट्रनों के कोचों में की अस्थाई बढ़ोतरी

By

Published : Dec 27, 2019, 2:15 AM IST

जयपुर. रेलवे ने सर्दी के मौसम में ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकटों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 5 ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि 5 ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी से यात्रियों को खासा फायदा होगा.

जयपुर रेलवे ने 5 ट्रनों के कोचों में की अस्थाई बढ़ोतरी

इन रेलगाड़ियों में बढ़ाए गए हैं कोच : -

1. गाड़ी संख्या 14810/14809 जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तथा जैसलमेर से 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान और एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

2. गाड़ी संख्या 09721/09722 जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

3. गाड़ी संख्या 14704/14703 लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस में लालगढ़ से 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक व जैसलमेर से 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

4. गाड़ी संख्या 12467/12468 जैसलमेर-जोधपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस में जैसलमेर से 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक और जयपुर से 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

5. गाड़ी संख्या 09621/09622 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से 29 दिसंबर को और बांद्रा टर्मिनस से 30 दिसंबर को एक थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details