राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: रेलवे ने कुली, वेंडर और अन्य कामगारों को बांटा राशन और सहायता राशि - राजस्थान न्यूज

रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर जंक्शन पर कुली, वेंडर, सफाईकर्मी और अन्य कामगारों को राशन किट और सहायता राशि वितरित की गई. जयपुर मंडल डीआरएम मंजूषा जैन ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों, वेंडरों और निजी ठेकादारों के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को राशन सामग्री के साथ आर्थिक सहायता राशि वितरित की.

jaipur railways,  jaipur railways distributed rations to porter
जयपुर रेलवे ने कुलियों को बांटा राशन

By

Published : May 21, 2021, 10:22 PM IST

जयपुर.बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया हुआ है. लॉकडाउन के चलते सभी काम-धंधे बंद होने की वजह से गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए खाने-पीने का भी संकट खड़ा हो गया है. रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुली, वेंडर, सफाईकर्मी और अन्य कामगारों की सहायता के लिए रेलवे प्रशासन ने पहल की है.

पढे़ं: Special : कोरोना काल...सांसत में जिंदगी, ईटीवी भारत पर कुछ यूं झलका कुलियों का दर्द

रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर जंक्शन पर कुली, वेंडर, सफाईकर्मी और अन्य कामगारों को राशन किट और सहायता राशि वितरित की गई. रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने स्तर पर सभी के सहयोग से कुली, वेंडर और अन्य कामगारों की सहायता की है. जयपुर मंडल डीआरएम मंजूषा जैन ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों, वेंडरों और निजी ठेकादारों के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को राशन सामग्री के साथ आर्थिक सहायता राशि वितरित की.

जयपुर रेलवे ने कुलियों को बांटा राशन

राशन सामग्री में प्रत्येक कर्मी को 10 किलो आटा, 1 किलो चने की दाल, 1 किलो मूंग की दाल, आधा किलो खाने का तेल, 2 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक समेत मिर्च, धनिया, हल्दी, गरम मसाला और चाय की पत्ती के एक-एक पैकेट दिए गए. इस कार्य के लिए रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने आर्थिक सहयोग किया है. इस अवसर पर कुली, वेंडर और अन्य कार्मिकों ने रेलवे अधिकारियों का आभार जताया. आज एक दिन में करीब 300 कामगारों को सहायता दी गई है. राशन के साथ प्रति कार्मिक 3000 रुपये सहायता राशि भी दी गई है.

डीआरएम मंजूषा जैन ने बताया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक विषमता के परिदृश्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता के लिए रेल प्रशासन हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है. इसी तरह की सहायता के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे. ट्रेनों का संचालन कम होने और यात्रियों के नहीं आने से रेलवे स्टेशन पर कुली, वेंडर और अन्य कामगारों की रोजी-रोटी चली गई. उसको देखते हुए जयपुर मंडल के रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने सुरक्षा से कुली, वेंडर और अन्य कामगारों की सहायता की है. सभी कामगारों को 1 महीने का राशन और 3000 रुपये की सहायता राशि दी गई है.

इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ऑपरेशन आदित्य मंगल, एडीआरएम इंफ्रा मनोज कुमार गर्ग, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुनील चौधरी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विष्णु बजाज, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मुनव्वर खान, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजीत कुमार मीणा, स्टेशन निदेशक जीसी गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक डीएल तनेजा, मंडल वाणिज्य निरीक्षक मुकेश माथुर समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details