राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 6 ट्रेनें रहेगी रद्द और 6 ट्रेनें आंशिक रद्द - jaipur news

रेलवे प्रशासन की ओर से हरिद्वार-लक्सर रेलखंड के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. जिस वजह से बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर, उदयपुर-हरिद्वार-उदयपुर और ओखा-देहरादून-ओखा रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. वहीं 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है और 6 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है.

jaipur railways canceled trains, Railways canceled trains, ट्रेनों के रद्द होने की खबर

By

Published : Oct 13, 2019, 8:52 AM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर रेलखंड के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसकी वजह से आगामी दिनों में कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने 6 रेल सेवाओं को रद्द और 6 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया है. रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 6 ट्रेनें रहेगी रद्द और 6 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी

एक तरफ त्यौहारी सीजन के चलते ट्रेनों में यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. वहीं ऐसे में रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

ये पढे़ं: सरिस्का में बाघों पर संकट, डेढ़ साल में 4 की हो चुकी है मौत, अब बाघ एसटी-6 की भी तबीयत खराब

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर, उदयपुर-हरिद्वार-उदयपुर और ओखा-देहरादून-ओखा रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. हालांकि, पूजा महोत्सव और दीपावली पर्व पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की भी बढ़ोतरी की गई है.

रद्द रेल सेवाएं

  • गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 14 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 18 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 14718 हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस 15 अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 19 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 19609 उदयपुर-हरिद्वार 14 अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 19 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 19610 हरिद्वार-उदयपुर 15 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 20 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 19565 ओखा-देहरादून 18 अक्टूबर को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 19566 देहरादून-ओखा 20 अक्टूबर को रद्द.

आंशिक रद्द रेल सेवाएं

  • गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस मेरठ सिटी-हरिद्वार स्टेशनों के मध्य 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आंशिक रद्द की गई है.
  • गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस हरिद्वार-मेरठ सिटी स्टेशनों के मध्य 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आशिक रद्द की गई है.
  • गाड़ी संख्या 14712 श्रीगंगानगर हरिद्वार एक्सप्रेस अंबाला-हरिद्वार स्टेशनों के मध्य 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 14711 हरिद्वार -श्रीगंगानगर एक्सप्रेस हरिद्वार-अंबाला स्टेशनों के मध्य 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 24888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस अंबाला-ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 24887 ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा ऋषिकेश-अंबाला स्टेशनों के मध्य 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आंशिक रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details