जयपुर.राजधानी के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के पास मंगलवार को एक युवक की हाथ कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, मृतक का शरीर से अलग हुआ हाथ रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर पड़ा हुआ मिला. सूचना पर जीआरपी थाना व शिप्रा पथ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और थाने की सीमा के विवाद को लेकर आपस में ही उलझ गई. जिस स्थान पर युवक का शरीर से अलग हुआ हाथ मिला है, वह शिप्रा पथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और जिस स्थान पर युवक की लाश मिली है वो जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है और यह एक हादसा है या हत्या इसकी जांच की जा रही है.
घटनास्थल पर मिले टायर के निशान : एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के बाहर महेश नगर की ओर से आने वाली सड़क पर जिस जगह मृतक का कटा हुआ हाथ बरामद किया गया है. वहां पर किसी बड़े चौपहिया वाहन के टायर के निशान मिले हैं. टायर के निशान पर भी खून के धब्बे लगे हुए पाए गए हैं. जिसे देखकर प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा वाहन से टकराकर हादसे का शिकार होने की आशंका है. मृतक की शिनाख्त नागौर निवासी भंवरलाल कस्वां के रूप में हुई है.