जयपुर. खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और सफाई व्यवस्था को देखते हुए जयपुर रेलवे स्टेशन को ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेट (Eat Right Station Certificate) प्राप्त हुआ है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देशन में जयपुर रेलवे स्टेशन के वेंडर्स को फूड सेफ्टी को लेकर ट्रेनिंग दी गई. जिसमे खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय ने विशेष अभियान चलाकर स्टेशन के 67 वेंडर्स को प्रशिक्षित कर, उनका ऑडिट करवाया. जिसके बाद फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेट दिया है.
ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला राजस्थान का पहला स्टेशन जयपुर बना है. खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय के प्रयासों से प्रदेश के 37 आवासीय स्कूलों को ईट राइट कैंपस, मसाला चौक और मानसरोवर चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब, मोती डूंगरी गणेश मंदिर को ब्लिसफुल हाइजीनिक ऑफरिंग टू गॉड श्रेणी के प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुके हैं. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के नए जयपुर रेलवे स्टेशन को ईट राइट सर्टिफिकेट मिलने पर शुभकामनाएं दी है.