जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली त्यौहार पर अधिक यात्री भार को देखते हुए जयपुर- दिल्ली कैंट -जयपुर स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. साथ ही बीकानेर मंडल के रेवाड़ी- भिवानी रेलखंडों के बीच मानहेरू- भिवानी स्टेशनों के मध्य आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदेश शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09731/ 09732 जयपुर- दिल्ली कैंट- जयपुर स्पेशल ट्रेन में 4 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. डिब्बे की बढ़ोतरी से रेलसेवा के मार्ग मुख्यतः गांधीनगर जयपुर, दोसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.
उदयपुर- कामाख्या- उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बढ़ाया एक सेकंड मय थर्ड एसी डिब्बा
रेलवे प्रशासन की ओर से वेटिंग लिस्ट को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19709/ 19710 उदयपुर- कामाख्या- उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक और कामाख्या से 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक एक सेकंड मय थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. जिससे रेल गाड़ी के मुख्य मार्ग जयपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, कोकराझार सहित अन्य स्टेशनों की यात्रियों को प्रत्येक फेरे में सेकंड मय थर्ड एसी श्रेणी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.