जयपुर.राजधानी के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. यह पूरा मामला एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट के साथ रैगिंग करने का है. बता दें कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्र ने रैगिंग को लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में शिकायत दर्ज कराई और जब इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मिली तो आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज के स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया और कमेटी ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सात छात्रों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हॉस्टल से निलंबित कर दिया है.
इन छात्रों में दुष्यंत नेहरा, रोशन तेली, विजय सिंह गुर्जर, विनोद विश्नोई, विनोद विरानिया, जितेंद्र चौधरी और श्रेष्ठ खीचड़ शामिल है. यह सभी स्टूडेंट सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के बताए जा रहे हैं और इन सभी स्टूडेंट्स को एस के मेनन हॉस्टल से निलंबित कर दिया है. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने पीड़ित और आरोपी छात्रों के बयान भी दर्ज किए है.