राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : शिक्षा मंत्री के बयान से प्रदेश में गर्माया माहौल, निजी शिक्षकों ने निकाली विशाल रैली - शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आरटीई का पैसा देने से मना करने के बाद निजी शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. निजी स्कूलों के सैकड़ों शिक्षकों ने सोमवार को विशाल रैली निकालकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.

private school teachers protest, govind singh dotasra
प्रदर्शन करते निजी स्कूलों के शिक्षक...

By

Published : Dec 28, 2020, 5:28 PM IST

जयपुर.शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आरटीई का पैसा देने से मना करने के बाद निजी शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. निजी स्कूलों के सैकड़ों शिक्षकों ने सोमवार को विशाल रैली निकालकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. स्कूल शिक्षा परिवार और अन्य संगठनों ने बनीपार्क स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय से होते हुए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकाली.

शिक्षकों ने विशाल रैली निकालकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी...

प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था, जो शिक्षकों की अधिक संख्या को देखते हुए वह नाकाफी साबित हुआ. स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में यहां सभा की गई. सभा में आरटीई का पैसा देने पर और निजी स्कूल खोलने की भी मांग की. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि जब सरकारी स्कूल खुली है, तो निजी स्कूलों को भी खोला जाए.

पढ़ें:डूंगरपुर: REET भर्ती में 5 प्रतिशत की छूट को लेकर टीएसपी ओबीसी वर्ग के लोगों का प्रदर्शन

रैली में कई अभिभावक भी शामिल हुए. स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया पिछले 2 साल का आरटीई का पैसा स्कूलों का बकाया चल रहा है. कुछ दिनों पहले शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बयान दिया था कि वे इस साल आरटीई का पैसा नहीं दे सकते. अनिल शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री के यहां से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें वार्ता के लिए बुलाया गया है. इस वार्ता में हर जिले के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

पढ़ें:रीट भर्ती परीक्षा में छूट को लेकर मूल अधिकार रक्षा मंच का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

वार्ता का निमंत्रण मिलने के बाद शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित कर दिया है. अनिल शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वार्ता में आरटीई का पैसा देने और 4 जनवरी से स्कूल खोलने की भी मांग करेंगे. अनिल शर्मा ने कहा कि निजी स्कूलों का करीब 800 करोड़ रुपए आरटीई का बकाया चल रहा है, कोविड के कारण फीस भी अभिभावक नहीं दे पा रहे हैं. सरकारी भी हमारी मदद नहीं कर रही, ऐसे में शिक्षक अपना जीवन कैसे चलाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details