राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर प्रीमियर फुटबॉल लीग-2019 ट्रॉफी का अनावरण, 6 अक्टूबर से शुरू होंगे मुकाबले

6 अक्टूबर से होने वाले जेपीएफएल 2019 तीसरे संस्करण की ट्रॉफी और किट का अनावरण विधायक अशोक लाहोटी ने किया. 15 दिनों तक होने वाले टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी.

Jaipur Premier Football League-2019, Jaipur news, जयपुर प्रीमियर फुटबॉल लीग-2019,

By

Published : Oct 4, 2019, 8:13 AM IST

जयपुर: जयपुर प्रीमियर फुटबॉल लीग- 2019 के लिए ट्रॉफी और टीम किट का अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. शहर के एक होटल में हुए समारोह में सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने ट्रॉफी का अनावरण किया. इस दौरान जेपीएफएल के तीसरे संस्करण के सभी टीम मालिक और कप्तान मौजूद और आयोजकों ने टीम किट लॉन्च की.

जयपुर प्रीमियर फुटबॉल लीग-2019 ट्रॉफी का अनावरण

जयपुर प्रीमियर फुटबॉल लीग- 2019 के तीसरे संस्करण के मुकाबले 6 अक्टूबर से यूनियन फुटबॉल क्लब ग्राउंड रामनिवास बाग में आयोजित होंगे. जिसमें 15 दिनों तक कुल 8 टीमें अपना दमखम लगाएगी. जिसमें जयगढ़ स्ट्रांग, गैटोर ईगल्स, सूरजपोल टाइगर, सांगानेर पैंथर्स, रामगढ़ टॉरनेडो, हवामहल वारियर, नारगढ़ लॉयन और आमेर राइनोस के नाम टीमें शामिल है. जिनका फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा.

प्रत्येक टीम में 25 खिलाड़ी होंगे, जिनमें जयपुर जिले के न्यूनतम 11 खिलाड़ी और राजस्थान के अन्य जिलों के अधिकतम 14 खिलाड़ी होंगे. यह राज्य स्तरीय टूर्नामेंट है, जो लीग आधारित है. जिसमें प्रत्येक टीम अन्य 7 टीमों के खिलाफ एक मैच खेलेगी और फिर से 4 टीमें नॉकआउट चरण के लिए अंक प्राप्त करेगी. नॉक आउट चरण में क्वालीफायर और एलिमिनेटर प्रक्रिया के माध्यम से 2 टीमें फाइनल में पहुंच जाएगी.

पढ़ें:विधानसभा उपचुनाव : नाम वापसी के बाद मंडावा में 9 और खींवसर में 3 उम्मीदवार, 21 को मतदान

टूर्नामेंट में कुल पुरस्कार राशि 4 लाख रुपए है. जिसमें विजेता टीम को 1.25 लाख की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी दी जाएगी तो वहीं उप विजेता टीम को 75 हजार का पुरस्कार मिलेगा. वहीं आठवें स्थान की टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गत चैपियन नाहरगढ़ लॉयंस और पहले संस्करण की चैंपियन जयगढ़ स्ट्रोम के बीच होगा. जिसके उद्घाटन समारोह में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल और सचिव दिलीप सिंह मुख्य अतिथि होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details