राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गर्भवती महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, शव को न्यूड कर फंदे से लटकाया था...आरोपी पति समेत 3 गिरफ्तार - गर्भवती महिला की गैंगरेप के बाद हत्या

जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में गर्भवती महिला का शव फंदे से लटके मिलने के (Jaipur Pregnant Woman Murder Case) मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति समेत तीन को गिरफ्तार किया है. खुलासे में सामने आया है कि पति ने ही रिश्तेदारों के साथ मिलकर गैंगरेप किया, फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को फंदे से लटका दिया.

Jaipur Pregnant Woman Found hanging
Jaipur Pregnant Woman Found hanging

By

Published : Sep 25, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 11:50 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने फंदे से लटके मिले 3 माह की गर्भवती महिला के (Jaipur Pregnant Woman Murder Case) शव के मामले का खुलासा किया है. रविवार को पुलिस ने गैंग रेप करके हत्या करने के मामले में मृतक महिला के पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला की हत्या का मुख्य सूत्रधार उसका पति ही निकला. पति ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर गैंगरेप कर महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को न्यूड करके फंदे से लटका दिया था. घटना के बाद पति ने थाने में जाकर पत्नी के आत्महत्या की झूठी कहानी सुना दी.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक 21 सितंबर को नाहरगढ़ इलाके में एक महिला का शव फंदे (Pregnant woman Gangraped and hanged) से लटके मिलने का मामला सामने आया था. महिला के पति ने थाने पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी फंदे से लटकी हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची नाहरगढ़ थाना पुलिस को महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में फंदे से लटका हुआ मिला था. पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने कई साक्ष्य एकत्रित किए. मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया.

जिसके बाद शनिवार देर रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई. पुलिस ने मामले में स्पेशल टीम का गठन किया और महिला के पति और संदिग्धों को राउंडअप कर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में मृतका के पति ने जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस ने मामले में महिला के पति, समेत अन्य रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. नाहरगढ़ में फंदे से लटकता मिला गर्भवती का शव, पुलिस बोली ये कत्ल! आखिर क्यों?

अवैध संबंधों के चलते हत्या : आरोपी पति ई रिक्शा चलाता है. महिला के साथ उसकी लव मैरिज हुई थी. दोनों की 5 साल और 3 साल की दो बेटियां हैं. वहीं महिला भी 3 महीने की प्रेग्नेंट थी. पुलिस के मुताबिक वारदात का मुख्य सूत्रधार मृतका का पति अपनी पत्नी से नफरत करता था. करीब 7 से 8 महीने पहले बस्सी थाना इलाके के युवक के साथ महिला के अवैध संबंधों की बात का पता चली थी. जिसपर मृतका के पति ने परिजनों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था. इस मामले में आरोपी पति का छोटा भाई और अन्य रिश्तेदार जेल में हैं. इन सबके लिए मृतका का पति अपनी पत्नी को ही जिम्मेदार मानता था.

इसी के चलते आरोपी ने अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने की तैयारी की. महिला के पति ने अपने जीजा और अन्य रिश्तेदार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. 21 सितंबर को तीनों ने मिलकर महिला को चाय में नशीली गोलियां मिलाकर पिलाई. अचेत अवस्था में उसके साथ गैंगरेप किया और गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. आरोपियों ने घर में रखा सामान घटनास्थल पर बिखेर दिया. ताकि इस घटना को लूटपाट करके हत्या का रूप दिया जा सके.

Last Updated : Sep 25, 2022, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details