जयपुर.राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने फंदे से लटके मिले 3 माह की गर्भवती महिला के (Jaipur Pregnant Woman Murder Case) शव के मामले का खुलासा किया है. रविवार को पुलिस ने गैंग रेप करके हत्या करने के मामले में मृतक महिला के पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला की हत्या का मुख्य सूत्रधार उसका पति ही निकला. पति ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर गैंगरेप कर महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को न्यूड करके फंदे से लटका दिया था. घटना के बाद पति ने थाने में जाकर पत्नी के आत्महत्या की झूठी कहानी सुना दी.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक 21 सितंबर को नाहरगढ़ इलाके में एक महिला का शव फंदे (Pregnant woman Gangraped and hanged) से लटके मिलने का मामला सामने आया था. महिला के पति ने थाने पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी फंदे से लटकी हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची नाहरगढ़ थाना पुलिस को महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में फंदे से लटका हुआ मिला था. पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने कई साक्ष्य एकत्रित किए. मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया.
जिसके बाद शनिवार देर रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई. पुलिस ने मामले में स्पेशल टीम का गठन किया और महिला के पति और संदिग्धों को राउंडअप कर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में मृतका के पति ने जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस ने मामले में महिला के पति, समेत अन्य रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया है.