जयपुर.फंदे पर लटके शव की सूचना के बाद नाहरगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए (Jaipur Woman Murdered).महिला गर्भवती थी और फिलहाल उसके शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. पुलिस ने मौके पर मिले साक्ष्यों से हत्या का अंदेशा जताया है. पिछले साल बस्सी में एक युवक की लाश मिली थी. वो हत्या थी. अब पुलिस उस और इस वारदात के जुड़े तारों को जोड़ कर तहकीकात आगे बढ़ा रही है.
पुलिस ने की तस्दीक:डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि मृतका 25 साल की थी. वो तीन मंजिला मकान में परिवार के साथ रहती थी. उसने करीब 7 साल पहले एक युवक से लव मैरिज की थी. इसके एक पांच साल की और दूसरी ढाई साल की दो बच्चियां हैं. मृतका का पति ई-रिक्शा चलाता है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को वो मकान में अकेली थी. इस दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास घर के अंदर वेंटिलेटर की जाली से उसका शव लटका हुआ मिला. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी से जो साक्ष्य मिले हैं, उनसे हत्या होने की का अंदेशा जताया जा रहा है.