राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तौकते तूफान को लकेर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बैठक, प्रमुख ऊर्जा सचिव ने दिए ये निर्देश - तौकते तूफान को लकेर बैठक

तौकते तूफान की संभावनाओं को लेकर प्रमुख ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने वीसी के जरिए विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.

Jaipur news, Jaipur Power Distribution Corporation Limited
तौकते तूफान को लकेर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बैठक

By

Published : May 15, 2021, 11:07 PM IST

जयपुर.जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आने वाले संभावित तूफान को देखते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. प्रमुख ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने वीसी के जरिए विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इसके साथ ही कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए. तीनों डिस्कॉम और प्रसारण निगमों के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया.

जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंहवी और अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी समेत निदेशक तकनीकी, संभागीय मुख्य अभियंता डिस्कॉम एवं प्रसारण और अधीक्षण अभियंता वितरण वीसी के जरिए बैठक में शामिल हुए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख शासन सचिव ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा दिनेश कुमार ने सभी वितरण निगमों, संभाग और सर्किल स्तर पर 24 घंटे कार्यरत रहने वाले कंट्रोल रूम की स्थापना करने के लिए निर्देशित किया, जिसमें राउंड द क्लॉक कनिष्ठ अभियंता ड्यूटी देंगे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 16 मई के बाद दिखेगा 'तौकते' तूफान का असर, जारी किया अलर्ट

चीफ इंजीनियर को मैटेरियल मैनेजमेंट जैसे जरूरी सामान ट्रांसफार्मर, पॉल कंडक्टर पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया. प्रमुख शासन सचिव ने निर्देशित किया कि सभी वितरण निगमों के अधिकारी अपने हेड क्वार्टर पर इमरजेंसी टीम के साथ वाहन और जरूरी सामान और उपकरण 24 घंटे तैयार रखेंगे, जोकि संबंधित सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता के निर्देशन में काम करेंगे. अधिशासी अभियंता अपने क्षेत्र के 132 और 220 केवी जीएसएस के नोडल अफसर होंगे और संबंधित प्रसारण निगम के अधिकारी से सामंजस्य रखेंगे.

यह भी पढ़ें-SPECIAL : मुख्यमंत्री के गृह जिले के गांव सिस्टम से हारे...अब 'महामृत्युंजय' के सहारे

प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि प्रसारण निगम की आपातकालीन टीम संभाग स्तर पर गठित की जाएगी. अगर तूफान से कोई एरिया प्रभावित होता है तो सबसे पहले उस एरिया में स्थित कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई को प्राथमिकता पर सबसे पहले सुचारू रूप से चालू किया जाएगा और उसके बाद अन्य एरिया और इंडिविजुअल उपभोक्ता की सप्लाई की जाएगी. इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि अगर उनकी सप्लाई में कुछ विलंब हो रहा है, तो कोरोना महामारी को देखते हुए डिस्कॉम कर्मचारियों को अपना सहयोग दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details