जयपुर.वाहन चोरी के खिलाफ पुलिस ने इस बार खास तरीके से जाल बिछाकर वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को दबोचा है. नॉर्थ जिला स्पेशल टीम ने सबसे पहले चोरी के मामलों का विश्लेषण किया. इसके तहत पुलिस ने चोरी की वारदात का समय और स्थान समेत अन्य कई बातों का अध्ययन किया. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि एक विशेष कंपनी के वाहनों को चोर ज्यादा निशाना बनाते हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए उसी विशेष कंपनी के वाहन को डिकॉय ऑपरेशन के दौरान प्लेस कर चोरों को पकड़ने का प्लान बनाया गया.
ब्रह्मपुरी थाना इलाके के जल महल के पास पॉन्ड्रिक पार्क, माणक चौक में पुरानी कोतवाली का रास्ता, संजय बाजार, सब्जी मंडी जनता मार्केट, रामगंज इलाका, शास्त्री नगर इलाका और गलता गेट इलाके में ईदगाह पॉइंट्स को चिन्हित किया गया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में नॉर्थ जिला पुलिस ने सभी थानों के सहयोग से पिछले 6 महीने के दौरान हुई चोरी की वारदातों को चिन्हित कर उन स्थानों पर चोरी का समय और वाहन चोरी के मौकों का रिकॉर्ड प्राप्त कर जिले में एक कार्य योजना बनाई.
यह भी पढ़ेंःऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगेगी नकेल, गहलोत सरकार मानसून सत्र में लाएगी संशोधित पब्लिक गैंबलिंग ऑर्डिनेंस 2021
इसके बाद यह जानकारी सामने आई कि कुछ विशेष स्थानों पर निश्चित समय और खास किस्म के वाहनों की चोरी ज्यादा हो रही है. कुछ स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर सादी वर्दी में डिकॉय ऑपरेशन के लिए जिला स्पेशल टीम और थाना स्पेशल के जवानों को शामिल करके तैनात किया गया. विशेष स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए और मुखबिर की सूचना को मजबूत करके आसपास के दुकानदारों और 30 ठेले वालों से भी सूचनाएं एकत्रित की गई. तकनीकी सहायता से जिले में 2 सप्ताह का अभियान चलाकर पुलिस ने बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की.