जयपुर.राजधानी में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए अब जयपुर पुलिस एक नई रणनीति के तहत काम करने जा रही है. राजधानी में बदमाशों की जितनी भी गैंग सक्रिय हैं, उन गैंग में कौन-कौन बदमाश शामिल हैं, उनकी एक सूची तैयार की जा रही है, इसके साथ ही ऐसे बदमाश, जो काफी लंबे समय से फरार चल रहे हैं और जयपुर के आसपास ही दूसरे जिलों में फरारी काट रहे हैं, उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें:धौलपुर: NH-3 पर चंबल की बजरी का भंडारण जब्त, फरार हुए बजरी माफिया
बताया जा रहा है कि बदमाशों पर नकेल कसने के लिए अब जयपुर पुलिस पड़ोसी जिलों की पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों के खिलाफ एक संयुक्त ऑपरेशन चलाएगी. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि राजधानी में सक्रिय बदमाशों की धरपकड़ के लिए डीसीपी क्राइम के सुपर विजन में कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम काम कर रही है, वहीं, ये देखा गया है कि आस-पास के जिलों से बदमाश जयपुर में आकर वारदातों को अंजाम देते हैं और फिर फरार हो जाते हैं.
जयपुर पुलिस कर रही बदमाशों पर लगाम लगाने की तैयारी पढ़ें:अजमेर: जेब से एक लाख रुपये निकालकर चलती बस से कूद गया बदमाश
डीसीपी नेे कहा कि ऐसे में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जाएगा. दौसा और करौली जिला एसपी के साथ बैठक कर नई रणनीति तैयार की जाएगी. वहीं, ऐसे बदमाश, जो विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे हैं और आस-पास के जिलों में फरारी काट रहे हैं, उन्हें भी संबंधित जिला पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया जाएगा.