जयपुर. राजधानी में गत दिनों पूर्व मुहाना थाना पुलिस द्वारा मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया था. जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया था. जिसके बाद पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि बाल अपचारी के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ करेगी. यदि पूरे प्रकरण में परिजनों की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि राजधानी में बाल अपचारियों द्वारा मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. जिसे देखते हुए संबंधित थाना अधिकारियों को बाल अपचारी के परिजनों से पूछताछ करने के निर्देश दिए गए हैं.