राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संगठित अपराधों पर रोक और यातायात व्यवस्था सुगम बनाने पर रहेगा फोकस : राहुल प्रकाश - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

नए साल 2021 पर जयपुर पुलिस कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए गाइडलाइन की पालना, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और संगठित अपराधों को कम करने पर फोकस करेगी. साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित की गई प्राथमिकताओं के आधार पर काम करेगी.

Jaipur Police News, New Year 2021
नए साल पर जयपुर पुलिस करेगी इन कामों पर फोकस

By

Published : Jan 2, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 9:33 PM IST

जयपुर.नव वर्ष 2021 की शुरुआत के साथ ही जयपुर पुलिस अब एक विशेष फोकस के साथ काम करने जा रही है. कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाना और आमजन को कोरोना के प्रकोप से बचाए रखने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा जो कार्य पिछले वर्ष से जारी है, उसे नए साल में भी लगातार जारी रखा जाएगा. इसके साथ ही राजधानी की यातायात व्यवस्था को और भी अधिक सुगम बनाने की दिशा में जयपुर पुलिस द्वारा नए प्रयोग किए जाएंगे. संगठित अपराध को लेकर जयपुर पुलिस द्वारा पूर्व में चलाए जा रहे अभियान के साथ ही कुछ नए अभियान भी शुरू किए जाएंगे.

नए साल पर जयपुर पुलिस करेगी इन कामों पर फोकस

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि नववर्ष की शुरुआत के साथ ही जयपुर पुलिस, पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित की गई प्राथमिकताओं के आधार पर काम करेगी. इसके साथ ही नए साल में जयपुर पुलिस का पूरा फोकस रहेगा कि महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और निशक्त जनों तक कानून की पहुंच को आसान व सुगम बनाया जाए. इसके लिए विशेष योजनाएं शुरू कर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को उनके कानून व अधिकारों के बारे में जानकारी मुहैया करवाई जाएगी.

पढ़ें-बीकानेर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, 25 हेल्थ वर्कर्स को लगाया गया वैक्सीन

इसके साथ ही जयपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप और अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे एक्शन अगेंस्ट गन 'आग' के तहत भी नए सिरे से कार्रवाई करते हुए तस्करों पर नकेल कसी जाएगी. जयपुर की जनता को एक भयमुक्त वातावरण प्रदान करने की दिशा में जयपुर पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण काम किया जाएगा.

Last Updated : Jan 2, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details