जयपुर. IPL का सीजन शुरू होते ही राजधानी जयपुर में बड़ी तादाद में सटोरिए सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में पुलिस सटोरियों पर नकेल कसने के लिए नया हथकंडा अपना रही है. अब सटोरियों को आईटी एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ ही गुंडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है.
सटोरियों के खिलाफ कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस से खुद को बचाने के लिए सटोरियों होटल किराए से लेकर, कमरों में छिपकर और चलती हुई कार में सट्टा खिलवा रहे हैं. ऐसे में सटोरियों पर अंकुश लगाने के लिए अब जयपुर पुलिस ने एक नया हथकंडा अपनाया है.
यह भी पढ़ें.जयपुर के बस्सी में लहूलुहान हालत में मिला शव
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि आईपीएल के सीजन में सटोरियों पर लगाम लगाने के लिए और सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस गुंडा एक्ट में सटोरियों पर कार्रवाई करने जा रही है. जिसके तहत 4 से अधिक प्रकरण सामने आने पर आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है. सीसीटीएनएस पर रिकॉर्ड चढ़ने के बाद आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोल उसे जिला बदर करने का काम पुलिस कर रही है.