जयपुर.राजधानी की पुलिस ने युवाओं से नव साल का स्वागत शराब पीकर ना करने की अपील की है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पिछले कई सालों से राजधानी में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है कि नव साल का स्वागत शराब के साथ नहीं दूध के साथ किया जाए, जिसे काफी सराहा जा रहा है. युवाओं को भी इस चीज का विशेष ध्यान रखना चाहिए. युवाओं को नव साल की शुरुआत शराब के साथ नहीं बल्कि दूध के साथ करनी चाहिए.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि न्यू ईयर ईव पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले और सड़कों पर आने वाले युवाओं से निपटने के लिए जयपुर पुलिस ने अपनी कमर कस रखी है. युवाओं को यह ध्यान में रखना चाहिए कि नए साल की शुरुआत शराब के साथ करना भारतीय सभ्यता का हिस्सा नहीं है.