जयपुर.कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने अवैध रूप से गांजे की खेती करने वाले 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम ने अलग-अलग खेतों में उगाए हुए 100 किलो गांजे के 1375 हरे पौधे जब्त किए हैं. वहीं पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की (Police arrested one accused ) खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर तीन अन्य आरोपी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
Jaipur Police action: गांजे के 1375 हरे पौधे जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने अवैध (Jaipur Police took action) रूप से गांजे की खेती करने वाले 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम ने अलग-अलग खेतों में उगाए 100 किलो गांजे के 1375 हरे पौधे जब्त किए हैं.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि शिवदासपुरा थाना इलाके में अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही है. जहां से अलग-अलग जिलों में गांजे की सप्लाई करने का काम तस्कर कर रहे हैं. सूचना पर सीएसटी टीम ने शिवदासपुरा थाना इलाके में स्थित हनुमानपुरा गांव में दबिश दी. जहां पर चार खेतों में गांजे की खेती होना पाया गया. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहे हनुमान शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस दौरान तीन अन्य आरोपी मदन तिवारी, गोपाल शर्मा और रामजी लाल शर्मा मौके से फरार हो गए. पुलिस ने सभी खेतों में की जा रही गांजे की खेती को नष्ट करवाया और गांजे के हरे पौधे जब्त किए. फिलहाल पुलिस प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं गिरफ्त में आए आरोपी से गांजे के खरीदार और सप्लायर के बारे में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः Dholpur Crime News: पुलिस ने बरामद की गांजे से भरी गाड़ी, फरार तस्कर