जयपुर. राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत जयपुर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. जयपुर पुलिस ने इस एक्ट के तहत 44 हजार से अधिक कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं, पुलिस ने 6 करोड़ 19 लाख रुपए नियमों की अवहेलना करनेवालों से वसूले हैं.
राजधानी के तमाम प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर जयपुर पुलिस राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसके साथ ही जन जागरूकता अभियान चला कर भी लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि जुर्माना उन लोगों से वसूला गया है, जिन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की और मास्क नहीं लगाया.
यह भी पढ़ें.अब सादे कागज पर भी मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र का प्रिंट ले सकेंगे आवेदक