राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: प्लेबॉय क्लब में पार्टी कर रहे थे स्कूली छात्र, पुलिस ने की कार्रवाई - प्लेबॉय क्लब

जयपुर में सी स्कीम इलाके में प्लेबॉय क्लब में नामी स्कूल के छात्र पार्टी कर रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्लब के मैनेजर को महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

playboy club,  students in playboy club
जयपुर: प्लेबॉय क्लब में पार्टी कर रहे थे स्कूली बच्चे, पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Dec 27, 2020, 10:11 PM IST

जयपुर. पुलिस ने सीस्कीम इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बिना अनुमति चल रही एक पार्टी को बंद करवाया है. क्लब में नामी स्कूल के छात्र पार्टी कर रहे थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पार्टी को बंद करवाया. पुलिस ने क्लब के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर के प्लेबॉय क्लब में पार्टी कर रहे थे स्कूली बच्चे

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सीस्कीम स्थित प्लेबॉय क्लब में एक पार्टी आयोजित की जा रही है. जहां बड़ी संख्या में स्कूली छात्र मौजूद हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए पार्टी को बंद करवाया. एसीपी सोहेल राजा ने बताया कि क्लब में पार्टी बिना अनुमति के चल रही थी और बड़ी संख्या में एक नामी स्कूल के छात्र और छात्राएं मौजूद थे. पार्टी में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना हो रही थी.

पढे़ं:अलवर: अंधविश्वास में मासूम की हत्या, पहले नाक-कान काटे...फिर दे दी बलि

हालांकि पुलिस ने पार्टी में शराब और ड्रग्स बरामद होने की बात से इनकार किया है. पुलिस ने क्लब मैनेजर को गिरफ्तार किया है. महामारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पार्टी में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे और पुलिस की कार्रवाई के बाद पार्टी कर रहे छात्र मौके से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details