जयपुर.राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत जयपुर पुलिस रोजाना ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. जयपुर पुलिस ने अब तक कुल 1,264 कार्रवाई को अंजाम दिया है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करनेवालों से 3 लाख 34 हजार रुपए वसूले गए हैं.
राजस्थान सरकार ने एपिडेमिक अध्यादेश पारित की. जिसके बाद पुलिस के पास Epidemic Act के तहत चालान काटने की पॉवर आ गई. जिसके तहत पूरे प्रदेश में एपिडेमिक एक्ट के तहत राजस्थान पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. जयपुर पुलिस भी एपिडेमिक एक्ट के तहत कानून का पालन नहीं करनेवाले के खिलाफ लोगों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूल रही है. इनमें मास्क नहीं लगाने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले, बिना मास्क लगाए लोगों को सामान बेचने वाले, सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले तमाम लोग शामिल हैं, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.