राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस सख्ती से करवा रही लॉकडाउन की पालना, गलियों को साथ सोशल मीडिया पर भी नजर - jaipur news

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. राजधानी जयपुर में लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. गली-मोहल्ले के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 465 वाहन जब्त

By

Published : Apr 12, 2020, 9:12 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन के साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त नजर है. कोरोना के संक्रमण के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और दुष्प्रचार करने वालों पर पुलिस निगरानी रख रही है.

राजधानी जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खोह-नागोरियान और आदर्श नगर के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. विधायक पुरी पुलिस थाना इलाके के धूलेश्वर गार्डन के संपूर्ण क्षेत्र और चित्रकूट थाना के संजय नगर कॉलोनी के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू इलाके में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस की ओर से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही निर्भया स्क्वायड द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.

पढ़ें-SPECIAL: इसलिए अब तक राजसमंद को नहीं छू पाया Corona Virus

राजधानी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से 465 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर में 262 जगहों पर पुलिस की नाकाबंदी की जा रही है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. अनाधिकृत रूप से घूमने वाले अब तक 8576 वाहन जब्त हो चुके हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.

पुलिस प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. वही जयपुर शहर में धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने आज 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और अब तक 151 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-स्पेशल: 'काले सोने' की रखवाली कर रहा किसान, पहले मौसम और अब कोरोना की मार

जयपुर पर कोटा क्षेत्र में पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. प्रत्येक थाना अधिकारियों को दो-दो ड्रोन कैमरे दिए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई कर रही है.

शहर में पलायन कर अन्य जिलों और राज्यों से आ रहे दिहाड़ी मजदूरों के ठहरने और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए शेल्टर होम स्थापित किए गए हैं.

शेल्टर होम में बाहरी राज्यों और जिलों से पलायन कर आ रहे 1632 मजदूरों को ठहराया गया है, जिसमें राज्य के 243 और विभिन्न राज्यों के 1389 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है. शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और निरंतर लोगों की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details