जयपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए पूरे देश भर में किए गए लॉक डाउन के बावजूद भी लापरवाही बरतने वाले और बिना किसी काम के घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से जयपुर पुलिस सख्ती से निपट रही है. लॉक डाउन की अवहेलना करने वाले लोगों को विभिन्न पैंपलेट के माध्यम से उनके ओर से की गई गलती का एहसास करवाया जा रहा है. साथ ही उनके वाहनों को भी सीज किया जा रहा है. हर थाना इलाके में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की ओर से नाका प्वाइंट लगाए गए हैं.
मानसरोवर थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जयपुर पुलिस एक मुहिम के तहत लॉक डाउन की अवहेलना करने वाले लोगों से समझाइश कर रही है. साथ ही उन्हें उनकी गलती का एहसास करवा रही है. इसके साथ ही जो भी व्यक्ति मेडिकल इमरजेंसी के अलावा वाहन का प्रयोग कर रहा है, उसका चालान काटने के साथ ही वाहन को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.