राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से निपट रही जयपुर पुलिस - Jaipur News

राजधानी जयपुर में लॉक डाउन की अवहेलना करने वाले लोगों को विभिन्न पैंपलेट के माध्यम से उनके ओर से की गई गलती का एहसास करवाया जा रहा है. साथ ही उनके वाहनों को भी सीज किया जा रहा है.

जयपुर पुलिस , Lock down in jaipur
लोगों से सख्ती से निपट रही जयपुर पुलिस

By

Published : Mar 25, 2020, 5:04 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए पूरे देश भर में किए गए लॉक डाउन के बावजूद भी लापरवाही बरतने वाले और बिना किसी काम के घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से जयपुर पुलिस सख्ती से निपट रही है. लॉक डाउन की अवहेलना करने वाले लोगों को विभिन्न पैंपलेट के माध्यम से उनके ओर से की गई गलती का एहसास करवाया जा रहा है. साथ ही उनके वाहनों को भी सीज किया जा रहा है. हर थाना इलाके में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की ओर से नाका प्वाइंट लगाए गए हैं.

लोगों से सख्ती से निपट रही जयपुर पुलिस

मानसरोवर थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जयपुर पुलिस एक मुहिम के तहत लॉक डाउन की अवहेलना करने वाले लोगों से समझाइश कर रही है. साथ ही उन्हें उनकी गलती का एहसास करवा रही है. इसके साथ ही जो भी व्यक्ति मेडिकल इमरजेंसी के अलावा वाहन का प्रयोग कर रहा है, उसका चालान काटने के साथ ही वाहन को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

पढ़ें-Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

सुनील कुमार ने आमजन से अपील भी की कि वह बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले और वह भी बिना वाहन लिए. साथ ही दूध, राशन का सामान और मेडिकल की सेवा लेने के लिए अपने घरों के नजदीक स्थित दुकानों पर जाएं ना कि बेवजह दूसरे इलाके में जाकर भीड़ एकत्रित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details