जयपुर.प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में धारा 144 लगाई गई है और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और मास्क लगाने को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. उसके बावजूद भी कई लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं. मास्क लगाने में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस ने अब सख्ती के साथ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
प्रत्येक थाना क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जयपुर पुलिस द्वारा लोगों को मास्क लगाने को लेकर जागरूक करने और चालान काटने की कार्रवाई को किस तरह से अंजाम दिया जा रहा है, इसे जांचने के लिए ईटीवी भारत की टीम परकोटे में पहुंची और पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को जाना.