राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

होली पर हुड़दंगियों की नहीं खैर, जयपुर पुलिस की रहेगी पैनी नजर - राजस्थान हिंदी समाचार

राजधानी जयपुर में होली के मौके पर हुड़दंगियों और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों की खैर नहीं होगी. इसके साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

jaipur police, jaipur news
होली पर मनचलों की नहीं खैर

By

Published : Mar 8, 2020, 2:34 PM IST

जयपुर. होली के त्योहार पर राजधानी में हुड़दंग मचाने वाले और होली का मजा किरकिरा करने वाले मनचलों पर जयपुर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इसके साथ ही होली के त्योहार पर सड़कों पर तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले और कार के अंदर तेज गति में गाने बजाने वाले लोगों पर भी पुलिस द्वारा नकेल कसी जाएगी.

पढ़ें:होली पर घर का सफर होगा मुश्किल, हवाई किराए में बढ़ोतरी, ट्रेनों में नो रूम

इसके साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों द्वारा तमाम थाना अधिकारियों को होली के त्योहार पर विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं.

होली पर हुड़दंगियों की नहीं खैर

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि होली के त्यौहार पर हुड़दंग हो और मनचलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रहेगी। इसके साथ ही राजधानी के तमाम ट्रैफिक पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का जाप्ता तैनात रहेगा.

पढ़ें:होली के मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 9 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

पुलिस का ये जाप्ता तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले, शराब के नशे में वाहन दौड़ाने वाले, हुड़दंग मचाने, सड़कों पर पटाखे चलाने और वाहनों में तेज गति से गाने बजाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही डीजे साउंड को लेकर भी तमाम थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना परमिशन के और निर्धारित समय अवधि के बाद यदि कोई डीजे साउंड का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details