राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नई गाइडलाइन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई - Jaipur News

कोरोना को लेकर राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइन को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. जयपुर में पुलिस गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

Lockdown in jaipur,  Jaipur police action
जयपुर पुलिस सख्त

By

Published : May 27, 2021, 3:27 AM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमणकी चेन को तोड़ने के लिए गहलोतसरकार ने 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. ऐसे में सरकार की ओर से नई गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसके मुताबिक कई मामलों में जुर्माना राशि बढ़ा दी गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पढ़ें- वैक्सीनेशन का खौफ: झाड़ियों में जा छिपी वृद्धा, बोली- टीका लगाया तो मर जाऊंगी

नई गाइडलाइन के अनुसार जुर्माना राशि भी वसूल की जा रही है. जयपुर शहर में जगह-जगह पर पुलिस की नाकाबंदी की जा रही है और प्रत्येक वाहन की सघन चेकिंग की जा रही है. अनावश्यक घूमने वाले और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार फील्ड में मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर शहर में लगातार पुलिस की नाकेबंदी चल रही है. शहर में करीब 81 स्थानों पर नाकेबंदी की गई है. दिन और रात अलग-अलग जाप्ता तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 132 मोबाइल लगातार राउंड पर रहते हैं. सभी एसीपी और एसएचओ इलाकों में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जयपुर पुलिस सख्त

अनुमत और गैर अनुमत श्रेणी के बारे में पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है, जिसकी पालना करवाई जा रही है. कोशिश की जा रही है कि अनावश्यक लोग सड़कों पर नहीं निकले. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से अब तक पुलिस ने 250 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए हैं और करीब डेढ़ लाख चालान काटे गए हैं.

राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस की ओर से करीब 7000 से अधिक वाहन जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details