जयपुर.राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत अब जयपुर पुलिस ने भी चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है. राजस्थान सरकार की ओर से एपिडेमिक अध्यादेश पास करने के बाद अब जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने चालान बुक और रसीद बुक छपवा कर सभी थानों में भिजवाई है. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी जिलों के डीसीपी को राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई करने और चालान काटने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही तमाम थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों और बाजार में पुलिस की ओर से राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत चालान काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत मास्क नहीं लगाने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने, मास्क लगाए बिना सामान खरीदने एवं बेचने वाले और बेवजह वाहनों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए बकायदा रसीद बुक और चालान बुक छुपाई गई है और सभी थानों में भिजवाई गई है. वहीं, नियमों की अवहेलना करने पर अलग-अलग जुर्माने का प्रावधान रखा गया है. इसमें 200 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा.