राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए जयपुर पुलिस की विशेष नाकाबंदी - वीकेंड कर्फ्यू में जयपुर पुलिस की विशेष नाकाबंदी

जयपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. जहां सरकार की ओर से वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए शहर में तीन अलग-अलग पारियों में विशेष नाकाबंदी की जा रही है.

कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए नाकाबंदी, Blockade for cradle of the COVID protocol
कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए नाकाबंदी

By

Published : Apr 17, 2021, 1:49 PM IST

जयपुर. शहर में कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से विशेष नाकाबंदी करवाई जा रही है. वहीं जिस तरह से राजस्थान सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है, उसे मद्देनजर रखते हुए वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए शहर में तीन अलग-अलग पारियों में विशेष नाकाबंदी की जा रही है.

कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए नाकाबंदी

पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की ओर से लगातार नाकाबंदी पॉइंट की निगरानी की जा रही है और इसके साथ ही नाकाबंदी में तैनात पुलिस कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि कॉविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से सख्ती बरती जा रही है और जो कोई भी व्यक्ति गाइडलाइन की अवहेलना करता हुआ पाया जा रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटा जा रहा है.

इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को सीज किया जा रहा है. साथ ही जयपुर पुलिस की ओर से आमजन से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील भी की गई है. वहीं वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से सुबह, दोपहर और शाम के समय तीन अलग-अलग पारियों में अलग-अलग पॉइंट पर नाकाबंदी की जा रही है.

पढ़ें-गहलोत सरकार मतदान को कर रही है प्रभावित करने की कोशिश: सतीश पूनिया

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के लिए राजधानी जयपुर में सुबह 60 दोपहर में 72 और शाम के वक्त 90 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करवाई जा रही है. इस दौरान जो भी व्यक्ति लापरवाही करता हुआ पाया जा रहा है, उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details