जयपुर.कानोता थाना पुलिस और पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाप-बेटे की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक 28 दिसंबर को की गई लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट के बाद फायरिंग (Firing after loot in Kanota) करके फरार हो गए थे.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ ही वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है. आरोपियों ने मालवीय नगर इलाके से मोटरसाइकिल चोरी की थी. चोरी की मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम दिया था. डीसीपी नॉर्थ प्रह्लाद सिंह के निर्देशन में कानोता थाना अधिकारी अरुण पूनिया के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 28 दिसंबर को पिता-पुत्र की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर और फायरिंग करके लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित दुकान से घर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में बदमाशों ने रोक लिया और अचानक मिर्च पाउडर फेंका और फिर लोहे के सरिए से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपियों ने पीड़ित से रुपयों का बैग छीन लिया, जिसमें 1.80 लाख रुपए रखे हुए थे. बैग लेने के बाद आरोपी पिस्तौल से फायर करके भाग गए.