जयपुर.राजधानी के करणी विहार थाना क्षेत्र में सल्फास खिलाकर प्रॉपर्टी व्यवसायी को लूटने और हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले को सुलझाने के लिए जयपुर पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस पूरी वारदात को सुलझाने के लिए वेस्ट जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम लगातार जुटी हुई है. साथ ही वेस्ट जिले के आधे थाना अधिकारी और एसीपी भी इसी प्रकरण को सुलझाने में जुटे हुए हैं. यह राजधानी जयपुर का ऐसा पहला मामला है, जब सल्फास खिलाकर लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि लूट और हत्या की इस वारदात को सुलझाने के लिए जयपुर पुलिस के अधिकारियों से लेकर जवानों तक की 200 लोगों की एक टीम काम कर रही है. वहीं इस पूरे मामले में प्रॉपर्टी व्यवसाई नरेश के परिजनों से भी जानकारी जुटाई गई है, लेकिन उन्होंने किसी पर भी अपना शक जाहिर नहीं किया है.