राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Crime News : जयपुर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा...दो आरोपी गिरफ्तार - ETV bharat Rajasthan news

राजधानी जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया (Jaipur police revealed the murder incident) है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Jaipur Crime News
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 3, 2022, 9:18 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में पुलिस के लिए चुनौती बने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया (Jaipur police revealed the murder incident) है. प्रताप नगर थाना पुलिस ने मशक्कत के बाद हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी शंकरपुरी और राजेंद्रपुरी हैं.

डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि 12 मार्च को शहर के प्रताप नगर इलाके में द्रव्यवती नदी के पास ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे शव बरामद हुआ था. मृतक की शिनाख्त बजरंग के तौर पर की गई. हत्या की वारदात के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी शंकरपुरी और राजेंद्रपुरी को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़े:Dholpur Crime News : ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, प्रेमी ने ही महिला की गला दबाकर की थी हत्या...पुलिस ने दबोचा

दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि शंकरपुरी अपने घर में अपनी मौसी के लड़के राजेंद्र और उसकी पत्नी सुमित्रा को साथ रखता था. जिसके चलते शंकरपुरी का पत्नी दीपा से विवाद होता था. दीपा को दुखी देखकर शंकरपुरी का दोस्त बजरंग परेशान रहता था. अचानक एक दिन बजरंग घर में घुसकर सुमित्रा को पीटकर चला गया. बदला लेने की नियत से शंकरपुरी ने अपने साथी राजेंद्रपुरी को भी बुला लिया. 11 मार्च को दोनों बजंरग को अपने साथ लेकर रिंग रोड की तरफ ले गए और बजरंग को शराब पिलाई. बजरंग को रास्ते से हटाने के लिए सेक्टर 19 स्थित घर में ले जाकर मारपीट की. बजरंग की हत्या करने के बाद वापस टेम्पू में उसका शव रखकर द्रव्यवती नदी के पास ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे फेंक दिया था. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले.

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों को चिह्नित किया गया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details