राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Police को मिली बड़ी कामयाबी, एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लूटने वाले गैंग का खुलासा - rajasthan hindi news

जयपुर में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. करणी विहार थाना (Karni Vihar Police Station) पुलिस ने जयपुर एस्कॉर्ट सर्विस (Jaipur Escort Service) के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह को धर दबोचा है. पढ़ें पूरी खबर...

Jaipur Police
Karni Vihar Police Station

By

Published : Dec 3, 2021, 10:09 AM IST

जयपुर.राजधानी की करणी विहार थाना पुलिस (Karni Vihar Police Station) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए यह सूचना मिली कि स्वर्णपुरी कॉलोनी में शिव मंदिर के पीछे एक प्लॉट में बने कमरे में 5 से 6 संदिग्ध लोग पिछले काफी लंबे समय से रह रहे हैं. जिनकी हरकतें काफी संदिग्ध है और जिनके पास चोरी के वाहन व अन्य संदिग्ध वस्तुएं हो सकती है.

सूचना पर थानाधिकारी जयसिंह बसेरा टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और कमरे को घेर लिया. जब कमरे का दरवाजा खुलावाया गया तो अंदर 6 युवक बैठे हुए मिले जो पुलिस टीम को देखकर काफी घबरा गए.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

गैंग बनाकर चलाते हैं जयपुर एस्कॉर्ट सर्विस

पुलिस को कमरे के बाहर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी हुई मिली और कमरे के अंदर दो अलग-अलग नंबर प्लेट बरामद हुई. जब पुलिस ने गाड़ी की डिग्गी खोल कर जांच की तो उसमें भी दो अलग-अलग नंबर प्लेट प्राप्त हुई जिसमें टैक्सी नंबर भी शामिल था. पुलिस ने जब संदिग्ध युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह सभी एक गैंग बनाकर जयपुर एस्कॉर्ट सर्विस चलाते हैं और ऑनलाइन कॉल गर्ल सप्लाई (Online Call Girl Supplies) करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते हैं. इसके साथ ही कई बार कॉल गर्ल सप्लाई करने के नाम पर लोगों को सुनसान जगह बुलाया जाता है, जहां पर उनसे मारपीट कर नगदी व अन्य सामान लूटने की वारदात को अंजाम दिया जाता है. हर वारदात के बाद बदमाश अपनी कार की नंबर प्लेट बदल लेते हैं ताकि पीड़ित द्वारा उनकी गाड़ी के नंबर नोट करने पर भी पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सके.

यह भी पढ़ें- एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर युवक से एक लाख रुपए की लूट

चोरी की कार से इस तरह देते हैं वारदात को अंजाम

पुलिस ने बदमाशों के पास से जो कार बरामद की है वह चोरी की है, जिसे मात्र 50 हजार रुपए में बदमाशों ने नागौर के परबतसर से खरीदने की बात बताई है. वारदात को अंजाम देने से पहले गिरोह के तीन बदमाश कार में अपने साथ एक युवती को लेकर उस स्थान पर पहुंचते हैं जहां पर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर कॉल गर्ल सप्लाई (Call girl supply in the name of escort service) करने का झांसा देकर पीड़ित को बुलाया जाता है. पीड़ित के उस स्थान पर पहुंचने पर गिरोह का एक सदस्य कार से उतर कर पीड़ित के पास पहुंचता है और कार में बैठी हुई युवती को दूर से दिखा कर एडवांस पेमेंट की बात करता है.

इसके बाद जैसे ही पीड़ित पेमेंट करने के लिए पर्स निकालता है, तभी गिरोह के अन्य सदस्य कार से उतर कर उसके पास पहुंचते हैं और मारपीट कर पीड़ित का पर्स, जेवर व अन्य कीमती सामान लूट लेते हैं. इसके बाद गिरोह के सदस्य अपने साथ लाई गई युवती को 1 हजार रुपए देते हैं और लूटी गई बाकी राशि को आपस में बांट लेते हैं. बदमाशों ने जयपुर के कई थाना इलाकों में इसी तरह से लूट की दर्जनों वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. फिलहाल पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details