जयपुर. राजधानी की मुहाना मंडी में देर रात भीषण आग लग गई और इसके चलते एक व्यक्ति दुकान की छत पर आग की लपटों के बीच में फंस गया. आग की लपटों के बीच में फंसा हुआ व्यक्ति मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन ऊंची उठ रही आग की लपटों को देखकर मंडी में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उसके पास तक जाने की जहमत नहीं उठाई. तभी मुहाना थाने के दो पुलिसकर्मी देवदूत बनकर मौके पर पहुंचे (Muhana thana Police Rescues Man under Fire) और खुद की जान की परवाह किए बगैर तुरंत सीढ़ी लगाकर आग की लपटों के बीच में से होते हुए दुकान की छत पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने आप की लपटों से घिरे हुए व्यक्ति को सकुशल नीचे उतार लिया. इस पूरे ऑपरेशन में दोनों पुलिसकर्मी खुद झुलस गए लेकिन उन्होंने आग की लपटों से घिरे हुए व्यक्ति की जान बचा ली.
रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल:मुहाना थाने के एसआई विजय सिंह ने बताया कि देर रात मुहाना मंडी के सी ब्लॉक स्थित दो दुकानों में भीषण आग लग गई. पुलिस कंट्रोल रूम से मिली आग की सूचना पर तुरंत कॉन्स्टेबल रामवतार और हेमराज मौके पर पहुंचे. जहां मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि दुकान की छत पर बने कमरे में एक व्यक्ति फंसा हुआ है जो आग की लपटों से घिरा हुआ है और झुलस भी चुका है. जिस पर दोनों जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर वहां मौजूद एक सीढ़ी की सहायता से दुकान की छत पर (Jaipur Police rescues Man trapped in fire) पहुंचे.
पढ़ें-Rajasthan Violence: मौत की आग में घिरी चार जिंदगियां बचाने वाले कांस्टेबल से CM ने की बात