राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया गया व्यापारी अस्पताल में भर्ती - jaipur news

जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में शनिवार को व्यापारी का अपहरण करने वाले आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. वहीं अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाए गए पीड़ित व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जयपुर अपहरण मामला, जयपुर पुलिस, jaipur police, jaipue kidnapping case
अपहरणकर्ताओं से पुलिस पुछताछ में जुटी

By

Published : Mar 13, 2020, 6:40 PM IST

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में शनिवार को व्यापारी का अपहरण करने वाले आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. वहीं अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाए गए पीड़ित व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गुरुवार को तबीयत खराब होने पर पीड़ित को परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

अपहरणकर्ताओं से पुलिस पूछताछ में जुटी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि, शनिवार को 1:30 बजे बजाज नगर थाना इलाके से व्यापारी प्रकाश चोपड़ा का अपहरण किया गया था. जब अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित व्यापारी के परिजनों से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी, तब जाकर परिजनों ने देर शाम को पुलिस को प्रकरण की जानकारी दी. हाईप्रोफाइल मामला होने के चलते जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी इस प्रकरण को सुलझाने में जुट गए. इस दौरान पुलिस को अपहरणकर्ताओं के पीड़ित व्यापारी को सीकर ले जाने की सूचना मिली. जिस पर जयपुर पुलिस ने सीकर पुलिस और चूरू पुलिस से संपर्क साध कर एक सुनसान जगह पर बोरे के अंदर बंद पड़े पीड़ित व्यापारी को मुक्त करवाया.

पढ़ें.भरतपुर में 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

वहीं इस पूरे प्रकरण में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि, ये हमारी किस्मत थी कि समय रहते पुलिस पीड़ित व्यापारी तक पहुंच गई, वरना पीड़ित व्यापारी की इस प्रकरण में जान भी जा सकती थी. पीड़ित व्यापारी काफी वृद्ध है और हार्ट का पेशेंट भी, ऐसे में तबीयत बिगड़ने पर पीड़ित व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि चिकित्सकों ने पीड़ित व्यापारी का स्वास्थ्य खतरे से बाहर बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details