जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में शनिवार को व्यापारी का अपहरण करने वाले आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. वहीं अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाए गए पीड़ित व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गुरुवार को तबीयत खराब होने पर पीड़ित को परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि, शनिवार को 1:30 बजे बजाज नगर थाना इलाके से व्यापारी प्रकाश चोपड़ा का अपहरण किया गया था. जब अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित व्यापारी के परिजनों से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी, तब जाकर परिजनों ने देर शाम को पुलिस को प्रकरण की जानकारी दी. हाईप्रोफाइल मामला होने के चलते जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी इस प्रकरण को सुलझाने में जुट गए. इस दौरान पुलिस को अपहरणकर्ताओं के पीड़ित व्यापारी को सीकर ले जाने की सूचना मिली. जिस पर जयपुर पुलिस ने सीकर पुलिस और चूरू पुलिस से संपर्क साध कर एक सुनसान जगह पर बोरे के अंदर बंद पड़े पीड़ित व्यापारी को मुक्त करवाया.