राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CIU टीम का नाम बदलकर रखा CST, कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जारी किए आदेश - जयपुर पुलिस न्यूज

ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत जयपुर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने वाली CIU टीम का नाम बदलकर CST कर दिया गया है. जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने नाम बदलने के आदेश जारी किए, हालांकि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Jaipur Police News, जयपुर न्यूज
कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने CIU टीम का नाम बदलकर CST रखने के दिए आदेश

By

Published : Jan 23, 2020, 9:49 PM IST

जयपुर.ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को अंजाम देने वाली CIU टीम का नाम बदल दिया गया है. जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के आदेश के बाद अब इस टीम का नाम CIU से बदलकर CST कर दिया गया है. हालांकि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सिर्फ नाम में ही बदलाव किया गया है.

कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने CIU टीम का नाम बदलकर CST रखने के दिए आदेश

दरअसल सीआईयू टीम के नाम में बदलव की जरूरत इसलिए आ पड़ी क्योंकि डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कुछ समय पूर्व ही प्रदेश के जिलों में DST यानी डिस्टिक स्पेशल टीम का गठन किया था. इसी के चलते CIU टीम में भी बदलाव के कयास शुरू हो गए थे. जिसके बाद गुरुवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर CIU टीम का नाम CST यानी कमिश्नरेट स्पेशल टीम रख दिया. नाम में बदलाव तब किया गया, जब एक दिन पूर्व ही टीम ने 3 माह की कड़ी मेहनत के बाद मादक पदार्थों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया था.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले 3 महीने से स्पेशल टीम बहुत बड़े मिशन में जुटी हुई है. जिसके चलते कई बड़ी सफलाएं प्राप्त कर मादक पदार्थों की खेप पकड़ी और बड़े से बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर तस्करों को दबोचा. ऐसे में अब CIU टीम के 3 माह पूरे होने पर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने घोषणा की है कि अब इस टीम का नाम CIU नहीं होके आज से इस टीम का नाम CST रख रहे हैं. प्रदेश के जिलों में DST है तो जयपुर में CST रखा है. जिसके इंचार्ज विमल कुमार को ही बनाया गया है. बाकी पूरी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

पढ़ें- सराहनीयः चौकीदार की बेटी की शादी में समदड़ी पुलिसकर्मी करेंगे कन्यादान

बता दें कि पिछले तीन माह से ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीआईयू टीम के एक्शन से तस्करों की शामत आ गई. एक के बाद एक मादक पदार्थ गांजा, अफीम, डोडा की खेप की तस्करी गैंग के नेटवर्क का पर्दाफाश हो रहा है. जयपुर कमिश्नरेट द्वारा लगातार मादक पदार्थ तस्करों और अंतर्राज्यीय तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details