राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा : 24 घंटे में जयपुर पुलिस ने वसूला 5.60 लाख रुपए का जुर्माना

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. साथ ही सरकार की ओर से सख्ती से जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस लगातार लोगों को कोरोना की गाइडलाइन की पालना करवा रही है. जयपुर पुलिस ने महामारी अध्यादेश 2020 के अंतर्गत 24 घंटे में 5.60 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है.

Jaipur Corona Case, Epidemic ordinance 2020
जयपुर पुलिस ने 24 घंटे में वसूला 5.60 लाख रुपए का जुर्माना

By

Published : May 3, 2021, 10:42 PM IST

जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के माध्यम से कई आवश्यक और कठोर कदम उठाए गए हैं. बाजारों को बंद करना, लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करना, शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाना जैसे कठोर कदम उठाए गए हैं. अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने और मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर शहर में पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमों की ओर से फ्लैग मार्च और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. जयपुर शहर में महामारी अध्यादेश 2020 के अंतर्गत 24 घंटे में पुलिस ने 5.60 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी जिलों में अब तक करीब 3 करोड़ 73 लाख 58 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूल किया जा चुका है. कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 157 पुलिस नाके और 74 ट्रैफिक नाके लगाए गए हैं. इसके साथ ही थाने वार, सर्किल वार और जिलेवार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.

जयपुर उत्तर में 13 थानों के 274 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जयपुर पूर्व के 15 थानों के 112 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जयपुर पश्चिम के 16 थानों के 338 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए है और जयपुर दक्षिण के 13 थानों के 310 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. नई गाइडलाइन के तहत वह बजे बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बेवजह घूमने वालों को क्वारंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा और वही कोविड टेस्ट करवाया जाएगा. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने तक क्वारंटाइन सेंटर पर ही रखा जाएगा.

राजस्थान पुलिस ने अब तक किए 17 लाख 47000 चालान

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. राजस्थान में पुलिस की ओर से अब तक 17 लाख 47000 चालान किए जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन के तहत चालान किए जा रहे हैं. रविवार को 1 दिन में ही करीब 33000 से भी ज्यादा चालान काटे गए थे. अब तक मास्क नहीं लगाने पर 4 लाख 31 हजार 839 लोगों पर चालान की कार्रवाई की गई है. बिना मास्क वाले दुकानदारों पर 19309 चालान किये गए है. और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं करने पर 12 लाख 63 हजार 682 लोगों के चालान किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details