जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने हाल ही में प्रत्येक थाना स्तर पर एक सर्वे करवाकर जयपुर शहर में 50 ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित करवाए हैं, जहां महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ की सर्वाधिक घटनाएं सामने आती हैं. चिन्हित किए गए तमाम ब्लैक स्पॉट पर अब सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. जयपुर की निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों को ऐसे ब्लैक स्पॉट पर तैनात किया जाएगा, जहां पर वह सादा वस्त्रों और वर्दी दोनों में तैनात रहेंगी. इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट पर जिन मूलभूत चीजों का अभाव है उन्हें भी दुरुस्त करने के लिए जयपुर पुलिस संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि हाल ही में जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन सेफर व्हील्स चलाया, जिसमें निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों ने अनेक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महिलाओं और बालिकाओं के साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें सबसे बड़ी कार्रवाई आमेर इलाके में की गई, जहां एक युवक को महिलाओं और बालिकाओं की अश्लील वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों दबोचा गया.