जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में रविवार की सुबह पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान (Jaipur Police Raid) 2 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने बदमाशों के 400 ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने 246 बदमाशों को हिरासत में लिया, जिनमें से 159 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान कई बदमाशों ने भागने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर कर दबोच लिया.
पुलिस ने सुबह 3 बजे से सघन तलाशी अभियान चलाकर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के ठिकानों ( Raid on hideouts of miscreants in Jaipur) पर छापेमारी की. इस कार्रवाई का खुलासा करते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि शहर में बढ़ रही लूट, डकैती, स्नेचिंग व चोरी की वारदातों को देखते हुए विभिन्न बदमाशों को चिह्नित करने के बाद सुबह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में बदमाशों के 400 ठिकानों पर 2 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने दबिश दी. दबिश के दौरान 246 बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाया गया और पूछताछ के बाद 159 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के ठिकाने से 32 संदिग्ध वाहन भी बरामद किए गए हैं. जिनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच प्रकरण दर्ज किए हैं.