जयपुर.बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक बार फिर से जयपुर पुलिस ने शनिवार अलसुबह 5 बजे शहर में 125 स्थानों (Jaipur Police Raid) पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान दर्जनों बदमाशों को हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों को भी सीज किया है. जिनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि कमिश्नरेट के चारों जिलों में थाना पुलिस के साथ सीएसटी और डीएसटी ने मिलकर बदमाशों के 125 संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान कई बदमाशों ने मौके से भागने का प्रयास किया तो कुछ ने खुद को अपने घरों में लॉक कर लिया. लेकिन पुलिस ने बदमाशों पर काबू पाते हुए उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने दर्जनों बदमाशों को हिरासत में लिया है. जिन्हें थाने लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है.