जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी ने अवैध डांस बार और अवैध हुक्का बार पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की टीम ने सिंधी कैंप स्थित एक होटल में चल रहे अवैध डांस बार पर छापा मारकर (police Commissionerate raided illegal dance bar) 81 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. बार में डांस के साथ ही युवतियां शराब भी परोस रही थीं. इसके साथ ही सीएसटी टीम ने चित्रकूट और गांधीनगर में अवैध हुक्का बार के खिलाफ भी कार्रवाई की है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आईं युवतियां दिल्ली, मुंबई, जयपुर समेत अन्य शहरों की रहने वाली हैं. पुलिस ने सिंधी कैंप स्थित होटल के अवैध डांस बार से (63 पुरुष और 18 महिलाओं) कुल 81 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:जोधपुर में अवैध हुक्का बार पर छापा, धुंआ उड़ाते मिले युवक-युवती...पुलिस ने 12 से ज्यादा लोगों को पकड़ा
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 81 लोगों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि क्लब संचालक की ओर से बिना लाइसेंस के बार चलाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
अवैध हुक्का बार में छापा: सीएसटी की टीम ने चित्रकूट और गांधीनगर इलाके में कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर भी छापा मारा. टीम ने वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हुक्का सामग्री बरामद की गई है, जिनमें 9 हुक्का, पाइप समेत तंबाकू और कई फ्लेवर के उत्पाद जब्त किए गए हैं. मुखबिर की सूचना पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम ने इंस्पेक्टर खलील अहमद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.