जयपुर.राजधानी की रामनगरिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापा मारा. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
कार्रवाई के दौरान 12 से अधिक युवक-युवतियां हुक्का पीते हुए पाए गए. पुलिस ने मौके से 10 हुक्का, 10 चिलम, 6 पाइप, 9 फ्लेवर के डिब्बे सहित अन्य नशा सामग्री जब्त की है. पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए युवक-युवतियों के चालान भी काटे. वहीं, अवैध हुक्का बार संचालित कर रहे आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी चितरंजन बिहार का रहने वाला है.
हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा यह भी पढे़ं-नागौर, बाड़मेर के बाद अब जैसलमेर में बर्बरता, वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने बदला जांच का एंगल
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि डेजावू कैफे एंड किचन की आड़ में हुक्का बार चलाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन कर मौके पर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया.
वहीं डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई के लिए एडीसीपी मनोज चौधरी, एसीपी पूनमचंद विश्नोई के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. ईस्ट जिले की डीएसटी टीम की सूचना पर जगतपुरा पुलिया के पास महल रोड पर रूफटॉप डेजावू कैफे एंड किचन से अवैध हुक्का बार की कार्रवाई कर मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है.