जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में हुए जघन्य डबल मर्डर के मामले में शनिवार को गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जयपुर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. अपनी पत्नी और 21 माह के बेटे की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी रोहित और 20 हजार रुपये लेकर हत्या करने वाले हत्यारे सौरभ को प्रताप नगर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 13 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है. हालांकि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था.
इस दौरान कोर्ट में जज के सामने आरोपी पक्ष के वकील दीपक चौहान की तरफ से बचाव पक्ष में दलीलें भी रखी गई. बता दें कि यह पूरा मामला जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी का है. जहां श्वेता तिवारी नाम की एक महिला का शव फ्लैट पर लहूलुहान हालत में मिला था और उसका एक 21 माह का बेटा गायब था.