जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा शहर में लगे हुए तमाम निजी और सरकारी सीसीटीवी कैमरों की मैपिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रत्येक थाना अधिकारी को उसके क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों का ब्यौरा जुटाने और उसका एक रिकॉर्ड मेंटेन करने के लिए कहा गया है. आपराधिक वारदात घटित होने के बाद अपराधियों का सुराग जुटाने में वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों का विशेष योगदान रहता है, जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा राजधानी में लगे हुए तमाम सीसीटीवी कैमरों की मैपिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
अपराध पर लगेगा लगाम ! राजधानी में लगे सीसीटीवी कैमरों की होगी मैपिंग - cctv in jaipur
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने शहर में लगे तमाम निजी और सरकारी सीसीटीवी कैमरों की मैपिंग करने के निर्देश जारी किए हैं. प्रत्येक थाना अधिकारी को उसके क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों का ब्यौरा जुटाने और उसका रिकॉर्ड मेंटेन करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें:शादी में जा रहे व्यक्ति के लिए चाय बनी काल! ऐसे आई मौत
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक थाना इलाके में बीट कांस्टेबल उसके क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जानकारी को एक रजिस्टर में अंकित करेगा. इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह क्षेत्र में लगाए गए नए सीसीटीवी कैमरे को रजिस्टर में अंकित किया जाएगा और यदि पूर्व में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में कोई तकनीकी गड़बड़ी है या वह काम नहीं कर रहे हैं, तो उसको भी रजिस्टर में अपडेट किया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक थानाधिकारी मुख्य मार्गों व बाजारों में स्थित प्रतिष्ठानों व मकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. यदि किसी इलाके में कोई आपराधिक वारदात घटित होती है तो पुलिस के पास पहले से ही क्षेत्र के मार्गो पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जानकारी रहेगी. जिससे तुरंत उन कैमरों की फुटेज को खंगाल कर आपराधियों का सुराग हाथ लगाया जा सकेगा.