राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना की गिरफ्त में जयपुर पुलिस के आला अधिकारी... - Jaipur police officers

दिवाली के त्योहार के बाद राजधानी जयपुर में हुए कोरोना विस्फोट की जद में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी आ गए हैं. राजधानी जयपुर में कोरोना की दूसरी लहर के चलते कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले के परकोटे में आने वाले थानों के अधिकांश अधिकारी और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

covid 19 news  jaipur latest news  corona case in jaipur  corona case in rajasthan  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  जयपुर में कोरोना पॉजिटिव केस
कोरोना की गिरफ्त में जयपुर पुलिस के आला अधिकारी

By

Published : Nov 19, 2020, 12:08 AM IST

जयपुर.दिवाली के त्योहार के बाद राजधानी में हुए कोरोना विस्फोट की जद में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी आ गए हैं. राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर के चलते कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले के परकोटे में आने वाले थानों के अधिकांश अधिकारी और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राजधानी के चारदीवारी के अंदर स्थित पर्यटक थाने के थाना अधिकारी, माणक चौक थाना, रामगंज थाना, सुभाष चौक थाना और कोतवाली थाने के अनेक पुलिसकर्मी पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.

तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद भी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा भी कोरोना की चपेट में आ गए. इसके साथ ही डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर सहित आधा दर्जन से अधिक आला अधिकारी कोरोना की गिरफ्त में हैं.

यह भी पढ़ें:जोधपुरः होम क्वॉरेंटाइन युवक ने की आत्महत्या...

अधिकारियों के बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित होने के बाद कार्यालयों में होने वाले कार्यों पर एक तरह से रोक लग गई है. इसके साथ ही कमिश्नरेट के ईस्ट, वेस्ट और साउथ जिले में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details