जयपुर.दिवाली के त्योहार के बाद राजधानी में हुए कोरोना विस्फोट की जद में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी आ गए हैं. राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर के चलते कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले के परकोटे में आने वाले थानों के अधिकांश अधिकारी और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राजधानी के चारदीवारी के अंदर स्थित पर्यटक थाने के थाना अधिकारी, माणक चौक थाना, रामगंज थाना, सुभाष चौक थाना और कोतवाली थाने के अनेक पुलिसकर्मी पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.
तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद भी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा भी कोरोना की चपेट में आ गए. इसके साथ ही डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर सहित आधा दर्जन से अधिक आला अधिकारी कोरोना की गिरफ्त में हैं.