जयपुर.राजधानी में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाने के लिए जयपुर पुलिस अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत डीओआईटी और नगर निगम व जेडीए के साथ मिलकर काम करने की कार्ययोजना बना रही है. वर्तमान में जयपुर पुलिस के 700 कैमरे शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगे हुए हैं जो कि पुलिस कंट्रोल रूम से डायरेक्ट कनेक्ट है. हालांकि राजधानी के ऐसे अनेक मार्ग व चौराहे व तिराहे हैं, जहां पर बेहद पुराने सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जो कि खराब पड़े हैं या फिर रखरखाव के अभाव में उनकी कार्य क्षमता कम हो गई है. जिसे देखते हुए अब उनके स्थान पर अत्यधिक तकनीक से युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना बेहद आवश्यक हो गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व अन्य अत्याधुनिक तकनीक से युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है. जिसे लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कुछ फंड भी रिलीज किया गया है. शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा लगातार जेडीए, नगर निगम और डीओआईटी के अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है.