जयपुर.शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है. जयपुर पुलिस की ओर से कोरोना गाइडलाइन की प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जयपुर की नॉर्थ जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिए गली मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरुक किया.
सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए और आमजन को जागरूक करने के लिए जयपुर के नॉर्थ जिला पुलिस ने निर्भया स्क्वायड के साथ फ्लैग मार्च निकाला. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर, एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा, एसएचओ कोतवाली विक्रम सिंह, जालूपुरा थाना अधिकारी रामसिंह और नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार समेत पुलिस के अधिकारियों ने बाइक पर बैठकर गली मोहल्लों में जाकर आमजन को जागरूक किया है.
पुलिस के अधिकारी मोटरसाइकिल चलाकर आमजन के बीच पहुंचे. लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की गई है. पुलिस का फ्लैग मार्च दोपहिया वाहनों पर छोटी चौपड़ से रवाना होकर किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, इंदिरा बाजार, खजाने वालों का रास्ता, कल्याण जी का रास्ता, तोपखाना का रास्ता, चांदपोल गेट, चांदपोल बाजार, बगरू वालों का रास्ता, जयलाल मुंशी का रास्ता, बारह भाइयों का चौराहा, गणगौरी बाजार होते हुए वापस छोटी चौपड़ पहुंचा.