राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साइबर अटैक को लेकर जयपुर पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

जयपुर में लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें साइबर अटैक से बचने के बारे में बताया गया है. बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसियों से जयपुर पुलिस को ये इनपुट मिला है कि राजस्थान में हैकर एक बड़े cyber-attack को अंजाम देने की फिराक में है

साइबर अटैक को लेकर गाइडलाइन, Guidelines on cyber attack
साइबर अटैक को लेकर गाइडलाइन

By

Published : May 31, 2020, 12:19 AM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट के स्पेशल ऑफेंसेस और साइबर क्राइम थाने ने साइबर अटैक को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है. केंद्रीय जांच एजेंसियों से जयपुर पुलिस को ये इनपुट मिला है कि राजस्थान में हैकर एक बड़े cyber-attack को अंजाम देने की फिराक में है और वह लिंक भेज कर लोगों के कंप्यूटर को और उनके डाटा को निशाना बना सकते हैं.

जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत लोगों को मेल पर मिलने वाले लिंक और मोबाइल पर आने वाले लिंक से दूर रहने और लिंक पर क्लिक ना करने को कहा गया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 को लेकर हैकर एक बड़े साइबर अटैक की तैयारी कर रहे हैं. हैकर लोगों को मेल पर या मोबाइल पर लिंक मैसेज कर उस पर क्लिक करने को कहते हैं और जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया जाता है. वैसे ही कंप्यूटर की स्क्रीन ब्लैंक हो जाती है और आदमी का तमाम डाटा इंक्रिप्ट हो जाता है.

पढ़ेंःकोटा: टिड्डी दल कर्मिकों की निगरानी के विरोध में शिक्षक संघ ने CM गहलोत के नाम ज्ञापन भेजा

इसके साथ ही हैकर यूजर की पर्सनल जानकारी को चुराकर उसका गलत उपयोग भी कर सकते हैं. जिसे देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों ने साइबर अटैक को लेकर जयपुर पुलिस को आगाह किया है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है और तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी साइबर सेल अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details