राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ज्वेलरी शॉप में डकैती का एक सप्ताह बाद भी नहीं हुआ खुलासा...अभी भी जयपुर पुलिस की पहुंच से दूर बदमाश - सीसीटीवी फुटेज

जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई थी. जिसमें अभी तक इलाके की पुलिस बदमाशों को ढूढ़ नहीं पाई है. वहीं, इस पुरी घटना में शॉप में काम करने वाले एक कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है.

जयपुर की खबर, Karni Vihar police station area

By

Published : Oct 4, 2019, 8:44 PM IST

जयपुर.राजधानी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चले हैं कि वह लगातार एक के बाद एक बड़ी वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं और जयपुर पुलिस हाथ पर हाथ धरे हुए बैठी है. बता दें कि राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में 26 सितंबर को ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती की वारदात को घटित हुए 1 सप्ताह से भी अधिक का समय बीत चुका है.

बता दें कि इस घटना में करीब 10 लाख की चोरी हुई थी. वहींं, घटना की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है, लेकिन अब तक डकैतों का कोई भी सुराग हाथ नहीं मिल पाया है. वहीं, पूरी वारदात में ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले एक कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है.

ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई

पढ़ें- बेनीवाल का डूडी कार्ड, उप चुनाव में फंसी कांग्रेस

पूरी वारदात को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इस पूरे प्रकरण में ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध है या नहीं इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है.

हालांकि पुलिस की पहली प्राथमिकता डकैतों तक पहुंच उन्हें गिरफ्तार करने की है. पीड़ित की ओर से बताए गए बदमाशों के हुलिए के आधार पर पुलिस स्केच तैयार कर बदमाशों का सुराग हाथ लगाने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही दो टीमों का गठन भी किया गया है जो पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details